रायपुर:विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज विपक्ष ने सदन में कार्यसूची को फाड़ कर आसंदी के सामने फेंक दिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने हंगामे के बीच की घोषणा कर सदन की कार्यवाही 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है.
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के विधायक गर्भगृह में उतरकर नारेबाजी करने लगे. उन्होंने कार्यसूची फाड़कर आसंदी की ओर फेंक दिया. इस हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने सदन की कार्यवाही को 25 मार्च तक स्थगित कर दिया है. 26 मार्च को सुबह 11 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
संसदीय इतिहास में 'काला अध्याय'