रायपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से 50 हजार एन-95 मास्क, 20 हजार वीटीएम (Viral Transport Media) किट और 250 वेंटीलेटर्स उपलब्ध कराने की मांग की है.
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने शुक्रवार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश की तात्कालिक जरूरतें साझा की हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की और प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की, साथ ही स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे और स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद थे.
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का स्टॉक
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के अलग-अलग अस्पतालों में 5,666 बेड की व्यवस्था की जा रही है. आईसीयू और सेमी-आईसीयू के साथ ही अस्पतालों में 622 वेंटिलेटर्स की व्यवस्था है. इसके अतिरिक्त 300 चाइल्ड-वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं, प्रदेश के पास हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की आठ लाख 20 हजार गोलियों का स्टॉक है. उन्होंने जानकारी दी कि जरूरत पड़ने पर अधिग्रहण के लिए निजी अस्पताल भी चिन्हांकित कर लिए गए हैं.