रायपुरः शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रणजी मैच चल रहा है. जहां छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के बीच मुकाबला जारी है. इस मैच में छत्तीसगढ़ का पलड़ा काफी मजबूत दिखाई दे रहा है. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो गलत साबित होते नजर आ रहा है.
छत्तीसगढ़, उत्तराखंड दूसरा रणजी मुकाबला छत्तीसगढ़ की टीम ने पिछले मैच में काफी खराब प्रदर्शन किया था और उड़ीसा ने छत्तीसगढ़ को एक इनिंग और 3 रन से करारी शिकस्त दी थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ अपनी गलती दोहराना नहीं चाहता है. साथ ही उत्तराखंड के साथ खेल रहे मैच में अपनी जीत तलाशने की कोशिश कर रहा है.
आक्रामक बॉलिंग जारी
इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के बॉलरों ने उत्तराखंड के किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया है. इस कारण उत्तराखंड के सिर्फ 5 बैट्समैन डबल डिजिट के नंबर को छु पाए हैं. छत्तीसगढ़ की ओर से पुनीत धतरे ने 11 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट झटके हैं. वही अजय मंडल ने 7 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके हैं. जिसमें से अजय मंडल ने तीन ओवर मैडम डाले हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से वीर प्रताप सिंह ने 8 ओवर में 1 मेडन ओवर डालकर 36 रन दिए है और दो शानदार विकेट लिया है.
चार सौ से ज्यादा रन बनाने की उम्मीद
छत्तीसगढ़ की टीम के आक्रामक बॉलिंग की वजह से उत्तराखंड बहुत ही खराब स्थिति में नजर आई. उत्तराखंड की पूरी टीम 38 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई है. अब छत्तीसगढ़ की ओर से बैटिंग करने के लिए जल्द से जल्द बैट्समैन क्रिज पर पहुंचेंगे और 450 रन के आसपास रन बनने की उम्मीद जताई रही है.