रायपुर: वैश्विक महामारी और आर्थिक मंदी के दौर में छत्तीसगढ़ देश में टॉप 10 सर्वाधिक निजी निवेश प्राप्त करने वाला राज्य बन गया है. प्रोजेक्ट टुडे की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में अक्टूबर से दिसम्बर 2020 के बीच छत्तीसगढ़ को विनिर्माण के लिए 10 हजार 228 करोड़ के निजी निवेश के प्रस्ताव मिले हैं.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में पिछले दो सालों में 104 एमओयू साइन हुए हैं. इनके माध्यम से प्रदेश में 42 हजार 714 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश प्रस्तावित है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ निवेशकों के लिए सर्वाधिक अनुकूल प्रदेश के रूप में उभरा है.
भूमि आवंटन की दरों में 30 प्रतिशत की कमी
राज्य में नई सरकार के गठन के बाद नई औद्योगिक नीति लागू की गयी है. जिसमें राज्य सरकार द्वारा नई सहूलियत और रियायतें देकर निवेशकों के अनुकूल माहौल तैयार किया गया है. इस नई उद्योग नीति में पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर बल, कृषि आधारित उद्योगों को विशेष प्राथमिकता और औद्योगिक विकास के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि आवंटन की दरों में 30 प्रतिशत की कमी की गई है. वहीं, परंपरागत कोर सेक्टर के अलावा रोबोटिक्स और आर्टिफिशयल इंटेलिजेन्स को बढ़ावा देने के लिए इसे प्राथमिकता श्रेणी में शामिल किया गया है.