रायपुर : छ्त्तीसगढ़ में नई सरकार तो बन गई है. लेकिन चुनौतियां अब भी पुरानी है. इसमें से सबसे बड़ी जो चुनौती है वो नक्सली वारदातें हैं.जिसमें आए दिन फोर्स के जवान और आम ग्रामीण शिकार हो रहे हैं. चुनाव से पहले बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्याएं हुई थी.जिसे लेकर बीजेपी ने टारगेट किलिंग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा था.वहीं चुनाव के बाद एक बार फिर नक्सलियों ने अपना आतंक फैलाना शुरु किया है.
कांकेर और नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट :नक्सलियों ने हाल ही में कांकेर और नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट किया. जिसमें दो जवान शहीद हुए हैं. कांकेर में बीएसएफ और नारायणपुर में सीएएफ का जवान शहीद हुआ. कांकेर में जहां नक्सलियों ने गुरुवार को ब्लास्ट किया,वहीं नारायणपुर में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले नक्सलियों ने कायराना हरकत की.
बीएसएफ का जवान कहां हुआ शहीद : कांकेर जिले के प्रतापपुर टेकरापारा पहाड़ के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ. जिसकी चपेट में बीएसएफ का जवान आ गया.बताया जा रहा है कि जिस समय आईईडी ब्लास्ट हुआ जवान रूटीन चेकिंग में लगे थे.तभी जंगल के बीच बने रास्ते में ब्लास्ट हुआ.ब्लास्ट होने के बाद घायल जवान को गंभीर हालत में पखांजूर के सिविल अस्पताल लाया गया.जहां खिलेश्वर राय की मौत हो गई.