रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दौरान अपने और परिजनों को खुद के खर्चे से टीका लगवाएंगे. यह फैसला राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने लिया है. संघ ने कहा कि इस महामारी में वे सरकार के साथ खड़ा हैं. सरकार पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहते हैं. कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के लिए राज्य शासन ने 18 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को निशुल्क टीकाकारण करने का निर्णय लिया है. इसमें काफी धनराशि की आवश्यकता पड़ रही है. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सतत रूप से शासन के निर्देशानुसार महामारी से निपटने में लगे हुए हैं.
छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी खुद के खर्चे पर परिवार वालों का कराएंगे वैक्सीनेशन - Corona in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा (Chhattisgarh State Administrative Service) के अधिकारियों ने खुद के खर्चे पर अपने और परिजनों के टीकाकरण का फैसला लिया है. ऐसा राज्य सरकार का वित्तीय भार को कम करने के लिए किया गया है. राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने ये फैसला लिया है.
राज्य सरकार का पैसा बचाने के लिए फैसला
राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने कहा कि टीकाकरण की जो भी राशि देय होगा उसका भुगतान वे खुद करेंगे. अपने परिवार के सदस्यों का टीकाकरण सभी अधिकारी अपने खर्चे से करेंगे. इससे शासन को राशि की बचत होगी. यह राशि महामारी के नियंत्रण में उपयोग हो सकेगी. राज्य प्रशासनिक सेवा संघ अध्यक्ष आशुतोष पांडेय (State Administrative Services Association President Ashutosh Pandey) ने कहा है कि राज्य प्रशासनिक सेवा के सभी सदस्य कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए हर तरह से कटिबद्ध हैं. संघ के सभी सदस्य अपने परिवारों का टीकाकरण खुद के खर्चे से कराएंगे.
लॉकडाउन में मजदूरों पर दोहरी मार: घर वापसी के लिए हुए मजबूर
1 मई से 18 प्लस वालों का शुरू होगा वैक्सीनेशन
केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना टीका लगाने का फैसला किया है. केंद्र सरकार की तरफ से टीकाकरण का बड़ा खर्च राज्य सरकारों पर डाल दिया गया है. राज्य सरकार की तरफ से सभी को निशुल्क टीका लगाया जाएगा. इसलिए सरकार इस अभियान के लिए धनराशि जुटा रही है.