छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgargh Congress Questions to PM: कांग्रेस ने पीएम मोदी पर महंगाई, काला धन, बेरोजगारी को लेकर दागे 21 सवाल

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक तरफ भाजपा उत्साहित है तो कांग्रेस पीएम मोदी से सवाल पर सवाल कर रही है. रायपुर में कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर 21 सवाल पीएम मोदी से पूछे हैं. chhattisgargh Congress questions to PM

PM Modi chhattisgarh visit
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी

By

Published : Jul 7, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 9:51 AM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को देखते हुए लगातार कांग्रेस, भाजपा पर हमला बोल रही है. गुरुवार को रायपुर में कांग्रेस ने मोदी पर 21 सवाल दागे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा पूछे गए सवाल की जानकारी सुशील आनंद शुक्ला ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी. पत्रकार वार्ता कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 9 साल का रिकॉर्ड है प्रधानमंत्री मोदी सवालों के उत्तर तो नहीं देते है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हम प्रधानमंत्री से इन सवालों को पूछना चाहते है.

यह रहे कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी से पूछे गए 21 सवाल

  1. 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था लेकिन 3285 दिन में भी महंगाई कम क्यों नहीं हुई?
  2. 7 नवंबर 2013 को कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वायदा किया था हरेक खाते में 15 लाख आयेंगे। 15-15 लाख रुपया जनता के खाते में कब आयेंगे?
  3. 9 साल में विदेश से कितना कालाधन वापस आया?
  4. दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादानुसार 18 करोड़ रोजगार युवाओं को कब मिलेगा?
  5. किसानों की आमदनी दुगुनी कब होगी? उपज की कीमत लागत मूल्य से डेढ़ गुना कब मिलेगा?
  6. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट गये है फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम कम क्यों नहीं हो रहे है?
  7. उज्जवला के हितग्राहियों के सिलेंडर कब भरेंगे?
  8. 9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया?
  9. अडानी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रू. किसके है? इस पर आप चुप क्यों है?
  10. चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करवा रहा केंद्र सरकार मौन क्यों है? प्रधानमंत्री जी लाल आंख कब दिखायेंगे?
  11. मणिपुर जल रहा है केंद्र सरकार मौन क्यों है?
  12. मणिपुर चुनाव के लिये हेमंता विश्व शर्मा और राम माधव ने उग्रवादियों से मदद ली थी उसकी जांच कब करायेगी केंद्र सरकार?
  13. पहलवान बेटियों से शोषण करने के आरोपी बृजभूषण सिंह को अब तक क्यों गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
  14. आदिपुरूष फिल्म पर केंद्र ने बैन क्यों नहीं लगाया? फिल्म बनाने वाले को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
  15. छत्तीसगढ़ के उद्योगों को कोल का आबंटन कब होगा?
  16. देशभर में रेलवे की यात्री सेवाओं को बदहाल क्यों कर दिया गया है? रेलगाड़ी की लेटलतीफी, निरस्तीकरण कब बंद होगा?
  17. राजभवन में लंबित छत्तीसगढ़ नवीन आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर कब होगा?
  18. देश में प्रस्तावित रामायण सर्किट से छत्तीसगढ़ को क्यों अलग रखा गया है।
  19. छत्तीसगढ़ सरकार को केन्द्र से लंबित देनदारी विभिन्न विभागो की 55000 करोड़ की राशि कब तक मिलेगी?
  20. छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलो के खर्च राज्य सरकार को (11000 करोड़ लगभग) माफ कब करेंगे?
  21. झीरम नरसंहार की फाइल एन.आई.ए. राज्य सरकार द्वारा गठित एस.आई.टी. को क्यों नहीं वापस कर रही है?
PM Modi Chhattisgarh Visit live: छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी का चुनावी शंखनाद, रायपुर में 7600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण



Last Updated : Jul 7, 2023, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details