छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने मारी बाजी - छत्तीसगढ़ की टीम विजेता

सियाद मुस्ताक अली ट्रॉफी मैच में छत्तीसगढ़ और बड़ौदा की जीत हुई. मैच गुजरात-बड़ौदा और छत्तीसगढ़-उत्तराखंड के बीच खेला गया था. जिसमें पहले मैच में बड़ौदा की टीम और दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ की टीम विजेता रही है.

chhattisgadh-and-baroda-wins-in-saiyad-mustaq-ali-trophy-match
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने मारी बाजी

By

Published : Jan 18, 2021, 11:50 PM IST

गुजरात:सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच शहर के विभिन्न मैदानों में खेला जा रहा है. मैच गुजरात में छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के बीच खेला गया. पहले मैच में बड़ौदा और दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ ने जीत हासिल की. गुजरात और बड़ौदा के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला.

छत्तीसगढ़-उत्तराखंड के बीच खेला गया मैच

वड़ोदरा में BCCI की विभिन्न टीमों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मैच खेला. बीसीसीआई वड़ोदरा में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत मैचों का आयोजन कर रहा है. टीमों की बात करें तो बड़ौदा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ जैसी टीमों के बीच टी 20 मैच खेले जा रहे हैं.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने मारी बाजी

बड़ौदा ने मारी बाजी

ऐसे समय में जब बीसीसीआई वड़ोदरा में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत मैच आयोजित कर रहा है. यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जा रहा है कि क्रिकेटरों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े. उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मैच में छत्तीसगढ़ की टीम विजेता रही, जबति गुजरात और बड़ौदा के बीच हुई मैच में बड़ौदा ने बाजी मार ली.

छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड से मैच जीता

सैयद मुश्ताक अली टी 20 मैच शहर के कई मैदानों में खेला जा रहा है. सोमवार को बड़ौदा और गुजरात का मैच था. जिसमें बड़ौदा ने 20 ओवर में 176 रन बनाए. बड़ौदा ने 12 रनों से विजयी रहा. छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड से मैच जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details