छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chath Puja Special Train: दुर्ग और पटना के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में छठ पूजा (chath puja) के मौके पर दुर्ग (Durg) और पटना (Patna) के बीच रेल यात्रियों (Rail passengers) की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन(Railway Administration) के द्वारा दो छठ पूजा स्पेशल गाड़ी (Chhath Puja Special Train) 08891/ 08892 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य दो अतिरिक्त फेरे के लिये चलाई जायेगी.

Chath puja special train
छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें

By

Published : Oct 29, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 9:38 AM IST

रायपुरःछठ पूजा (Chath puja) के अवसर पर दुर्ग (Durg) और पटना (Patna) के बीच रेल यात्रियों की सुविधा (Rail passenger amenities) को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन (Railway Administration) के द्वारा दो छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (Chhath Puja Special Train) 08891/ 08892 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य दो अतिरिक्त फेरे के लिये चलाई जायेगी. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी दुर्ग से 08891 नंम्बर के साथ 2 और 6 नवम्बर को यह ट्रेन दुर्ग से 8:50 बजे रवाना होकर 9:30 बजे रायपुर 11:15 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन 5:00 बजे पटना पहुंचेगी.

साथ ही पटना से 08892 नम्बर के साथ 3 और 7 नवम्बर को यह गाड़ी पटना से 7:00 बजे रवाना होकर, अगले दिन सुबह 2:00 बजे बिलासपुर, 3:40 बजे रायपुर और 5:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में 2 SLR, 3 सामान्य, 9 स्लीपर, 1 AC2, 4 AC3, 1 AC2 कम एसी - प्रथम श्रेणी सहित कुल 20 कोच रहेगी. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है. साथ ही केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति रहेगी.इसके अलावा यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा.

वास्को द गामा से जसीडीह जंक्शन के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 05 नवम्बर से

रेल यात्रियो की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा वास्को-द-गामा और जसीडीह जंक्शन के मध्य 06397/06398 वास्को-द-गामा- जसीडीह-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. यह स्पेशल ट्रेन मडगांव से 06397 वास्को-द-गामा-जसीडीह स्पेशल ट्रेन की सुविधा 05 नवम्बर, 2021से 28 जनवरी, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह गाड़ी अगले दिन दुर्ग में 11: 55 बजे एवं रायपुर में 12:35 बजे पहुंचेगी.

ये भी होंगी सुविधाएं

इस तरह विपरीत दिशा में भी 06398 जसीडीह-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 08 नवम्बर, 2021से 31 जनवरी, 2022 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी. यह गाड़ी अगले दिन रायपुर में 6:35 बजे एवं दुर्ग में 7:30 बजे पहुंचेगी.वहीं, इस स्पेशल ट्रेन में 02एसएलआर, 05 सामान्य, 11 स्लीपर, 02 एसी –III, 01 एसी-II सहित कुल 21 कोच रहेगी. वहीं, दुर्ग-कानपुर-दुर्ग और कोरबा अमृतसर स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा होगी.

National Tribal Dance Festival 2021: लद्दाख के लोकनृत्य की प्रस्तुति

कोरबा अमृतसर स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त जनरल कोच की सुविधा

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.यह सुविधा दिनांक 26 अक्टूबर, 2021 को दुर्ग से छूटने वाली 08203 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में उपलब्ध है. साथ ही 08237/08238 कोरबा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन में 01 सामान्य श्रेणी (जनरल) कोच दिनांक 29 अक्टूबर,2021 को लगाया जाएगा. इस सुविधा की उपलब्धता से स्लीपर कोच एवं जनरल में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे.

दुर्ग-अजमेर एवं स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली स्पेशल गाड़ियों में एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे. गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से दिनांक 24 अक्टूबर, से उपलब्ध है.

Last Updated : Nov 5, 2021, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details