रायपुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में छठ महापर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मईया की पूजा अर्चना की. नहाय खाय की विधि से शुरु हुए इस महापर्व का रविवार को तीसरा दिन था. इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. छठ व्रतियों ने इस दौरान छठी मईया से सुख समृद्धि की कामना की. बिलासपुर में अरपा नदी के तट पर छठ घाट में लाखों की संख्या में लोग और छठ व्रती जुटे. Chhath Puja 2022 in chhattisgarh
शाम होते ही डाला लेकर घाट पर पहुंचे लोग:शाम होते ही सूर्यास्त से पहले सभी व्रती और छठ मईया के उपासक डाला लेकर घाट पर पहुंचने लगे. सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग भिलाई, धमतरी, राजनांदगांव, जगदलपुर समेत राज्य के कई जिलों में लोग छठ घाट पर पहुंचे और डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मईया का आशीर्वाद मांगा. खरना पूजा के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाता है. सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. Arghya offered to setting sun