रायपुर:राज्य में बाहर से आने वाले मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी के साथ कोरोना वायरस छत्तीसगढ़ में लगातार अपने पैर फैलाता जा रहा है. लगातार क्वॉरेंटाइन में ठहरे मजदूरों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. इससे रोकथाम के लिए रायपुरराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) अलर्ट हो गया है. NIT के गेट पर ऐतियातन बरतते हुए कर्मचारियों का टेंपेरेचर चेक किया जा रहा है.
NIT में काम करने वाले कर्मचारियों को टेंपेरेचर चेक करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. यह आदेश राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के डायरेक्टर ने जारी किया है.