रायपुर: राजधानी सहित दूसरे शहरों में भी खाद्य सामग्री का पुराना स्टॉक या फिर एक्सपायरी डेट खत्म होने के बाद भी कई दुकानदार और व्यापारी ग्राहकों को ऐसी चीजें भी बेच देते हैं, जिससे व्यापारियों को मुनाफा होता है. लेकिन बात अगर लॉकडाउन की अवधि की करें तो रायपुर में किसी भी तरह के खाद्य उत्पाद ETV भारत की टीम को नहीं मिले. पुराने और एक्सपायरी डेट वाले खाद्य उत्पाद बेचे जाने की शिकायत पर रायपुर नगर निगम अन्य विभागों से मिलकर संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करता है.
पुराने खाद्य पदार्थ और एक्सपायर हो चुकी खाने पीने की चीजें कई बार ग्राहक अनजाने में दुकानों से खरीद कर ले जाते हैं. ऐसे में ग्राहकों को जागरूक होने की जरूरत है. किसी भी खाद्य उत्पाद मसलन चॉकलेट, बिस्किट, नूडल्स जैसी पुराने हो चुके उत्पादों का सेवन करने से स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है.
दुकानों में नहीं मिला पुराना खाद्य उत्पाद
जहां तक लॉकडाउन की अवधि की बात है, तो इस दौरान बिस्किट, नूडल्स और चॉकलेट जैसे पैकिंग वाले खाद्य पदार्थ को व्यापारियों की ओर से धोखा देकर बेचने का मामला सामने नहीं आया. ETV भारत की टीम ने ऐसी ही कुछ चीजों का जायजा लिया. दुकानदारों ने बताया कि पुराने खाद्य उत्पाद या फिर एक्सपायर हो चुके खाद्य उत्पाद को अलग से रख दिया जाता है. इसे कंपनी के लोग जब आते हैं तो उन्हें वापस कर दिया जाता है. कई बार कंपनी के लोग इन चीजों को लेने से इनकार करते हैं. तो इसका नुकसान व्यापारियों को सहना पड़ता है.