छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

raipur crime news: रायपुर ठगी कांड में अफसर कैसे हुआ गिरफ्तार, जानिए ? - raipur crime news

रायपुर में जल संसाधन विभाग के अफसर पर ठगी (cheating in the name of getting job in raipur ) का आरोप लगा है. आरोपी ने नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से ठगी की. पुलिस ने आरोपी को (raipur crime news) गिरफ्तार कर लिया है.

raipur crime news
रायपुर ठगी कांड में अफसर कैसे हुआ गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2022, 7:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में पढ़े लिखे युवा नौकरी के नाम पर लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं. शहर के कई थानों में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. इसी तरह का एक और मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र में (raipur crime news) आया है. जहां एक महिला से जल संसाधन विभाग में ( Officer of Water Resources Department arrested for cheating in name of job) नौकरी लगाने के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी हुई है.

पीड़िता प्रतिमा ने सिविल लाइन थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. इस मामले में पुलिस ने जल संसाधन विभाग के अफसर डीपी गेडाम को हिरासत में लिया है.




क्या है पूरा मामला: दरअसल मार्च 2018 में आरोपी ने पीड़िता से संपर्क कर बताया कि उनके दूर के रिश्तेदार विकास वरेठी जो रिश्ते में जेठ लगते हैं. उनसे जानकारी मिली थी कि पीड़िता सरकारी नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रही है. इसके बाद आरोपी ने 7 मार्च 2018 को पीड़िता को सिविल लाइन स्थित अपने कार्यालय जल संसाधन विभाग में बुलाया.

ये भी पढ़ें:रायपुर में ठगी करने वाले भिलाई से गिरफ्तार, सीसीटीवी के मदद से चढ़े पुलिस के हत्थे

नौकरी लगाने का आरोपी ने दिया झांसा: ऑफिस के बाहर जल संसाधन परिसर में पीड़िता से कहा कि उसकी सरकारी विभागों में बहुत अच्छी जान पहचान है. वह उसे सरकारी नौकरी दिला सकता है. लेकिन इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे. उसे यह भी कहा कि वह कई लोगों को सरकारी नौकरी दिला चुका है. अगर किसी कारण से नौकरी ना दिला पाया तो आपके पैसे ब्याज सहित वापस करूंगा. लेकिन इतने साल बीतने के बाद भी आरोपी ने प्रार्थी कि नौकरी नहीं लगाई और न ही पैसे वापस किया. पैसे लौटाने के नाम पर आरोपी लगातार पीड़िता को टहला रहा था. जिसके बाद पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई.


पुलिस ने आरोपी अफसर को किया गिरफ्तार: इस मामले को लेकर सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नौकरी लगाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. करीब डेढ़ लाख रुपये लिए गए थे. पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details