छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News : यूट्यूब लिंक लाइक शेयर के नाम पर ठगी, राजस्थान में चार आरोपी गिरफ्तार - खमतराई पुलिस

यूट्यूब लिंक लाइक और शेयर करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी सभी आरोपी जयपुर पुलिस की कस्टडी में हैं.जहां से इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया जाएगा.

Cheating in name of YouTube link like share
यूट्यूूब लिंक लाइक शेयर के नाम पर ठगी

By

Published : May 19, 2023, 6:12 PM IST

Updated : May 19, 2023, 7:51 PM IST

यूट्यूूब लिंक लाइक शेयर के नाम पर ठगी

रायपुर : राजधानी के खमतराई थाना पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने यूट्यूब पर लाइक और शेयर करने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रायपुर के अलग-अलग थानों में लगभग 1 करोड़ रुपए की ठगी की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया है. पूरे देश की बात करें तो यह आंकड़ा लगभग 100 करोड़ रुपए तक का है. खमतराई थाने में 70 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद खमतराई पुलिस टीम, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जयपुर रवानगी की.


100 करोड़ की ठगी का है आरोप : सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "राजधानी के खमतराई थाना में यूट्यूब में लाइक शेयर और सब्सक्राइब करने के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद खमतराई थाने की टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम 1 सप्ताह पहले राजस्थान जयपुर भेजी गई. लेकिन रायपुर पुलिस के पहुंचने के पहले ही जयपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. देशभर में अब तक इन चारों आरोपियों ने लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है."

  1. Chhattisgarh ED Raid: ओपी चौधरी का सीएम भूपेश के बेटे को लेकर ट्वीट, ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल
  2. Swami Atmanand School: दोबारा लॉटरी निकालने पर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
  3. Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR


    ट्रांजिट रिमांड पर जयपुर से लाएगी पुलिस :चारों आरोपियों को जयपुर पुलिस ने पुलिस रिमांड पर रखा हुआ है. जिसमें रायपुर में ठगी करने वाले आरोपी भी शामिल हैं. जयपुर पुलिस के ज्यूडिशियल वारंट पर भेजने के बाद प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर रायपुर पुलिस आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाएगी.आपको बता दें कि रायपुर के पंडरी थाना, तेलीबांधा थाना, डीडी नगर थाना और खमतराई थाने में आरोपियों के खिलाफ ठगी के मामले दर्ज हैं.
Last Updated : May 19, 2023, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details