धान संग्रहण केंद्रों में धान भीगने के मामले में बघेल सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रदेश के 6 जिलों के कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. खाद्य मंत्री की अध्यक्षता में मंत्री मंडलीय उप समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
BREAKING NEWS: धान भीगने पर बघेल सरकार की बड़ी कार्रवाई , 6 जिलों के कलेक्टर को नोटिस जारी - BREAKING NEWS
19:55 January 05
धान भीगने पर बघेल सरकार की बड़ी कार्रवाई , 6 जिलों के कलेक्टर को नोटिस जारी
19:10 January 05
कोरोना के साए में होगी UPSC की मुख्य परीक्षा
कोरोना के साये के बीच पूरे देश में यूपीएससी की मुख्य परीक्षा होगी. यह एग्जाम 7 जनवरी को होनी है. 5 दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में दो पाली में एग्जाम कराए जाएंगे. कोरोना पीड़ित परीक्षार्थी एग्जाम नहीं दे सकेंगे. रायपुर के जेआर दानी गर्ल्स स्कूल को सेंटर बनाया गया है. छत्तीसगढ़ में कुल 182 परीक्षार्थी इस एग्जाम में शामिल होंगे
19:07 January 05
संत कालीचरण को पुणे कोर्ट में किया गया पेश, अदालत ने दी एक दिन की पुलिस रिमांड
संत कालीचरण को महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को पुणे कोर्ट में पेश किया है. अदालत ने उसके बाद कालीचरण को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस रायपुर से कालीचरण को लेकर रवाना हुई थी.उसके बाद बुधवार को उसने कालीचरण को कोर्ट में पेश किया. महाराष्ट्र पुलिस को रायपुर की कोर्ट ने कालीचरण को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा है.
17:26 January 05
छत्तीसगढ़ पहुंचा ओमीक्रोन वैरिएंट, एक मरीज की हुई पहचान
छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि हुई है. बिलासपुर में एक मरीज ओमीक्रोन पॉजिटिव निकला है. UAE से बिलासपुर यह मरीज लौटा था. कोरोना पीड़ित इस व्यक्ति का सैंपल जिनोमिक सिक्वेंसिंग जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर भेजा गया था. जहां से ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.
17:00 January 05
कोरोना के बढ़ते केसों के बाद रायपुर में नाइट कर्फ्यू का फैसला
रायपुर में नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है. राजधानी में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रहेगा. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए थोक व्यापार, सब्जी मंडी में लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति दी गई है. होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी आइटम, फूड कोर्ट और खाद्य संबंधी प्रतिष्ठान रात्रि 11:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे. नगरी निकाय सीमा क्षेत्र के बाहर रात 11:00 बजे के बाद भी ढाबा का संचालन किया जाएगा.धरना, रैली, जुलूस, सार्वजनिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
14:21 January 05
रायपुर में लॉकडाउन की अटकलों पर लगा ब्रेक
रायपुर में लॉकडाउन की अटकलों पर ब्रेक लग गया है. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी. मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि रायपुर में लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है. आगे की स्थिति देखते हुए उस निर्णय पर विचार किया जाएगा. सुरक्षात्मक व्यवस्था को किस तरह सुदृढ़ और सुचारु करेंगे, इस पर बैठक में चर्चा हुई है. वहीं देर शाम तक कलेक्टर नाईट कर्फ्यू को लेकर दिशा निर्देश जारी कर सकते हैंं.
14:07 January 05
रिसाली नगर निगम की पहली महिला महापौर चुनी गई शशि सिन्हा
रिसाली नगर निगम की पहली महिला महापौर शशि सिन्हा मेयर चुनी गई है. कांग्रेस के शशि सिन्हा को 27 मत मिले. भाजपा के रमा साहू को 9 मतों से संतुष्ट रहना पड़ाय निर्दलीय सुनंदा चंद्राकर को 4 मत मिले.
13:57 January 05
खैरागगढ़ नगर पालिका परिषद: कांग्रेस की झोली में गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद
खैरागगढ़ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनावी परिणाम आ गए हैं. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. बराबर वोट के बाद पर्ची के माध्यम से नाम निकाला गया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए शैलेंद्र वर्मा और उपाध्यक्ष के लिए अब्दुल रज्जाक खान ने निवार्चित हुए हैं.
12:51 January 05
कांग्रेस पार्षद ने मनेन्द्रगढ़ विधायक पर लगाया आरोप
कांग्रेस पार्षद ने मनेन्द्रगढ़ विधायक पर आरोप लगाया है कि आजादी के बाद पहली बार मनेन्द्रगढ़ को ऐसा विधायक मिला है, जो शहरवासियों को केवल सपने में लॉलीपॉप दिखाता हैं. दो साल पहले सभी पार्षदों को विकास कार्य के लिए पांच लाख रुपए देने की बात कही थी. जो आज तक पूरी नहीं हुई. कांग्रेस पार्षद ने कहा कि जमीनी स्तर के पार्षदों की नहीं बल्कि अपने चहेते पार्षदों की बात सुनना चाहिए था.
12:37 January 05
रायपुर में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक शुरू
रायपुर में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, कलेक्टर सौरभ कुमार समेत सभी पक्ष बैठक में मौजूद है. रायपुर में लॉकडाउन को लेकर पाबंदियां लग सकती हैं. बैठक में चैंबर, कैट समेत सभी व्यापारी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और अन्य क्षेत्रों के प्रमुखों से साथ बैठक बुलाई गई है. बैठक के बाद रायपुर के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी की जाएगी. नाईट कर्फ्यू, स्कूल, आगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर भी फैसला लिया जाएगा.
12:28 January 05
रिसाली नगर निगम में महापौर और सभापति पद के लिए वोटिंग शुरू
रिसाली नगर निगम में महापौर और सभापति पद के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कांग्रेस से शशि सिन्हा और भाजपा से रमा साहू ने नामांकन दाखिल किया है. सभापति पद के लिए कांग्रेस से केशव बंछोर तो भाजपा से धर्मेन्द्र भगत ने नामांकन दाखिल किया है. साथ ही वोटिंग प्रकिया भी शुरू हो गई है.
12:00 January 05
मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू
मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीजेपी से गायत्री देवांगन और कांग्रेस से हेमेंद्र गोस्वामी ने नामांकन दाखिल किया है. पूर्व अध्यक्ष संतुलाल सोनकर के जेल जाने और पद से बर्खास्त करने के बाद चुनाव हो रहा है. 13 लाख के नाली घोटाला मामले में पूर्व अध्यक्ष आरोपी बना है.
11:35 January 05
खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव आज
राजनांदगांव के खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए आज चुनाव होने हैं. नगर पालिका के लिए कांग्रेस के पास 10 और भाजपा के पास 10 सीटें है. मतलब दोनों ही पार्टियों के पास बराबर बहुमत है. लेकिन आज देखने होगा किसके सिर सजेगा जीत का ताज
07:30 January 05
BREAKING NEWS
रायगढ़ में 24 घंटों में 2743 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें से 135 लोग कोरोना के संक्रमित मिले हैं. जबकि एक मरीज की मौत हुई है. रायगढ़ में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 447 हो गई है. रायगढ़ शहर के अंतर्गत आज 15 सेंटरों पर 15 से 18 वर्ष तक के सभी लोगों को कोवैक्सीन का पहला डोज लगाया जाएगा. रामभाटा के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में 18 से ऊपर के सभी व्यक्तियों को पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी.