छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: रायपुर: हाई-स्कूलों और हायर-सेकेंडरी स्कूलों में आयोजित होगा विशेष टीकाकरण सत्र - तेमेलवाड़ा कैंप में जवान कोरोना पॉजिटिव

BREAKING NEWS
ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Jan 3, 2022, 9:04 AM IST

Updated : Jan 3, 2022, 8:53 PM IST

20:50 January 03

रायपुर: हाई-स्कूलों और हायर-सेकेंडरी स्कूलों में आयोजित होगा विशेष टीकाकरण सत्र

रायपुर: हाई-स्कूलों और हायर-सेकेंडरी स्कूलों में आयोजित होगा विशेष टीकाकरण सत्र

15-18 वर्ष के सभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक जनवरी में दी जाएगी

स्वास्थ्य विभाग ने दिया निर्देश

स्कूलों और पालकों से चर्चा कर 5 जनवरी तक टीकाकरण के लिए कैलेंडर तैयार करने के निर्देश

सभी सीएमएचओ और डीईओ को जारी किया परिपत्र

18:14 January 03

सुकमा: तेमेलवाड़ा कैंप में 38 जवान कोरोना पॉजिटिव

सुकमा: तेमेलवाड़ा कैंप में 38 जवान कोरोना पॉजिटिव

छुट्टी से लौटे थे जवान

कैम्प में करीब 75 जवानों का किया गया कोरोना टेस्ट

चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा कैम्प के कोबरा के है सभी जवान

एंटीजन टेस्ट में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सभी जवानों को कैंप के बैरक में किया गया क्वॉरेंटाइन

CMHO सीबी प्रसाद बनसोड़ ने की पुष्टि

17:58 January 03

महाराष्ट्र पुलिस को कालीचरण महाराज का नहीं मिला प्रोडक्शन वारंट

महाराष्ट्र पुलिस को कालीचरण महाराज का नहीं मिला प्रोडक्शन वारंट

कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट देने से किया मना

प्रोडक्शन के बदले ले सकते हैं ट्रांजिट रिमांड

महाराष्ट्र पुलिस मंगलवार को ट्रांजिट रिमांड के लिए लगाएगी कोर्ट में अर्जी

CJM भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट में महाराष्ट्र पुलिस ने लगाई थी अर्जी

17:48 January 03

रायपुर: कालीचरण महाराज की जमानत याचिका खारिज

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट ने मामले को गंभीर प्रवक्ति का मानते हुए जमानत याचिका खारिज की. एडिशनल डिस्ट्रिक जज विक्रम प्रताप चंद्रा की कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी.

17:33 January 03

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू

मीटिंग में पी एल पुनिया, भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद

कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी बैठक में शामिल

पार्टी के आगामी कार्य योजना सहित अन्य विषयों पर बैठक में की जाएगी चर्चा

17:00 January 03

कालीचरण की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित

कालीचरण की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित

सरकारी वकील और बचाव पक्ष के वकीलों के बीच करीब एक घंटे चली बहस

द्वादश अतिरिक्त न्यायधीश विक्रम प्रताप चंद्रा ने फैसला रखा सुरक्षित

16:00 January 03

दुर्ग: भिलाई चरौदा निगम में कांग्रेस के निर्मल कोसरे बने महापौर

दुर्ग: भिलाई चरौदा निगम में कांग्रेस के निर्मल कोसरे बने महापौर

भिलाई चरोदा के महापौर चुनाव में वोटिंग के बाद निर्मल कोसरे ने जीता मेयर पद

निर्मल कोसरे को मिले 24 मत

बहुमत के लिए चाहिए थे 21 मत

5 निर्दलीयों ने दिया कांग्रेस को समर्थन

एक निर्दलीय ने दिया बीजेपी के नंदिनी जांगड़े को समर्थन

नंदिनी को मिले 16 मत, सभापति कांग्रेस के कृष्णा चंद्राकर बने

15:02 January 03

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बंद हो सकते है प्राइमरी और प्री प्राइमरी स्कूल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बंद हो सकते है प्राइमरी और प्री प्राइमरी स्कूल

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार जल्द ले सकती है फैसला

13:07 January 03

अजय चंद्राकर का बड़ा बयान, कहा- भूपेश गुट ने कराई क्रॉस वोटिंग

भाजपा के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है. भूपेश गुट ने कोरिया में क्रॉस वोटिंग कराई है ताकि सिंहदेव का नाम खराब हो सके. सोनिया गांधी ने नहीं पूछा ओमिक्रोन के बारे में उन्होंने पूछा कितना भिजवाया पैसा.

12:57 January 03

अमरजीत भगत ने आरोपी कालीचरण महाराज को लेकर बड़ा बयान दिया

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आरोपी कालीचरण महाराज को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमरजीत भगत ने कहा कि एक सोची समझी रणनीति के तहत गांधीजी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे गए हैं. ताकि छत्तीसगढ़ को अस्थिर किया जा सके.

12:46 January 03

गरियाबंद में 71 नग हीरे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

गरियाबंद में 71 नग हीरो के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है. ध्रुवागुड़ी के नाले के पास आरोपी को पुलिस ने पकड़ा. आरोपी हीरे रायपुर ले जाकर बेचने के फिराक में था. अमलीपदर थाना पुलिस और स्पेशल स्कॉट ने आरोपी को हीरे के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी में यह भी सामने आया है कि आरोपी ध्रुवागुड़ी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक हीरे की 10 लाख रूपये आंकी गई है. बरामद किए गए हीरे से पता चलता है कि खदानों में अवैध खनन होता है.

11:44 January 03

पुणे पुलिस ने कोर्ट में लगाई प्रोडक्शन वारंट की अर्जी

महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने भूपेंद्र कुमार वासनीकर की कोर्ट में कालीचरण को ले जाने के लिए प्रोडक्शन वारंट के लिए अर्जी लगाई है. रविवार को सुनवाई पर रोक लगी थी. लेकिन आज रेगुलर कोर्ट में फिर से अर्जी लगाई गई है. वहीं कालीचरण की जमानत पर आज ही सुनवाई होनी है.

11:34 January 03

भिलाई चरोदा नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों को दिलाई गई शपथ

भिलाई चरोदा नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई. दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने शपथ पार्षदों को शपथ दिलाई. पांच पांच की संख्या में सभी पार्षदों को शपथ दिलाई गई है. वहीं नगर निगम महापौर और सभपति के चुनाव के लिए कुछ ही देर में नामांकन दाखिल प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें सभी 40 पार्षद मतदान करेंगे.

11:08 January 03

भूपेश बघेल का राजनांदगांव में एक दिवसीय दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव के एक दिवसीय प्रवास पर है. भूपेश बघेल सावित्री बाई फुले जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. राजनांदगांव के गंडई के हाई स्कूल मैदान के पास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

09:20 January 03

कांकेर में दो ट्रकों की आपस में भिड़त, कई किलोमीटर लगा जाम

कांकेर में दो ट्रकों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है. 3 घंटे से नेशनल हाइवे 30 जाम में लगा है. नन्दनमारा पुल के ऊपर दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़त के बाद जाम की स्थिति निर्मित हो गई है. जिससे नन्दनमारा पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई है.

07:22 January 03

BREAKING NEWS:

जांजगीर चांपा के मड़वा पावर प्लांट में पुलिस और भू विस्थपितों के बीच पथराव के बाद मामला शांत हो गया है. प्लांट में बंधक अधिकारियों को पुलिस ने देर रात मुक्त करा लिया है. इससे पहले देर रात कलेक्टर ने बयान दिया था कि समझाने से नहीं माने आंदोलन कारी. बीमार कर्मचारियों को प्लांट से निकलने पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था. भू-विस्थापितों में उपद्रवी भी शामिल थे. इस दौरान 20 पुलिस कर्मियों को चोटें आई है. साथ ही बस, कार में आग और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 8:53 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details