बिलासपुर: पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोविड-19 जांच में पूर्व मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिलासपुर में बुधवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं. इनमें 12 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. सभी मरीज शहरी क्षेत्र के हैं.
BREAKING NEWS: कोरोना की गिरफ्त में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल - undefined
21:44 December 29
कोरोना की गिरफ्त में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
20:31 December 29
महासमुंद के अस्थाई गौठान में एक मवेशी की मौत
महासमुंद में अस्थाई गौठान में एक मवेशी की मौत हुई है. जबकि तीन मवेशियों की हालत खराब है. बीटीआई रोड स्थित चौपाटी भवन में यह अस्थाई गौठान बनाया गया था. बताया जा रहा है कि टेंट का पेमेंट नहीं होने की वजह से गौठान से टेंट हटा लिया गया था. जिसकी वजह से मवेशियों की मौत हुई है और मवेशी बीमार हो गए हैं. बीमार मवेशियों का पशु अस्पताल में इलाज चल रहा है
20:00 December 29
जांजगीर में 14 कोरोना मरीजों की पहचान
जांजगीर में 14 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इतनी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद सक्ती और जांजगीर के नैला नगर पालिका को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी पॉजिटिव लोगों के कॉन्टैक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं.
18:51 December 29
छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम की तारीखों का एलान
छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम की तारीखों का एलान कर दिया गया है. 3 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 तक 10वीं बोर्ड की परीक्षा चलेगी. जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी. शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 3 मार्च से 11 मार्च के बीच संचालित किया जाएगा.
18:36 December 29
बिलासपुर में क्रिकेटर अमित मिश्रा के परिवार से मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर में क्रिकेटर अमित मिश्रा से मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. सरकंडा पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
17:19 December 29
कालीचरण विवादित बयान मामला, सुरेंद्र शर्मा ने धर्म संसद को बताया अधर्म संसद
बिलासपुर: कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री सुरेंद्र शर्मा ने कालीचरण विवादित बयान मामले में कालीचरण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कालीचरण के काले कारनामे हैं. धर्म संसद में राष्ट्र पिता का अपमान कर धर्म संसद अधर्म संसद बन गया है. काली चरण ने आसमान में थूकने की कोशिश की है.
15:40 December 29
बेमौसम बारिश से बिलासपुर में धान की बर्बादी का खतरा बढ़ा
बेमौसम बारिश से बिलासपुर के धान संग्रहण केंद्रों के बदहाली की पोल खुल गई है. खुले में रखे गए हजारों क्विंटल धान बर्बाद हो चुके हैं. कवर कैप की कमी से धान भीग रहे हैं. सुपरवाइजर मीडिया को देखकर भागने लगे हैं. उन्हें कोई भी जवाब नहीं सूझ रहा है.
13:41 December 29
भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि असमायिक वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को और घरों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन किया जाए. वर्षा और ओला वृष्टि से संग्रहण केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए केप कव्हर लगाए जाएं. पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाए. अस्पतालों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं.
12:32 December 29
कालीचरण महाराज के खिलाफ दो अन्य धाराएं जोड़ी गई
धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कालीचरण महाराज के खिलाफ दो अन्य धाराएं जोड़ी गई है. नफरत फैलाने और धार्मिक सहित सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. टिकरापारा पुलिस ने 153 ए और 295 ए के तहत धाराएं जोड़ी गई है. इससे पहले 294 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
12:12 December 29
आंदोलन कर रहे आदिवासियों से मुलाकात करेंगे MLA विक्रम मंडावी
बीजापुर के बेचापाल में आंदोलनरत आदिवासियों से विधायक विक्रम मंडावी आज मिलेंगे. 1 माह से आंदोलनरत आदिवासियों से मिलने विधायक विक्रम जा रहे हैं. सड़क, पुल-पुलिया और सुरक्षा बल के कैंप का विरोध कर रहे दो दर्जन से अधिक गांवों के हजारों आदिवासियों का आंदोलन चल रहा है. आज आंदोलनकारियों को समझाइश देने के लिए क्षेत्रीय विधायक विक्रम आन्दोलनस्थल पहुंचेंगे.
12:00 December 29
रायपुर में रूक रूककर बारिश
छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है. रायपुर में रुक-रुककर बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार की देर शाम से बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में 28 और 29 दिसंबर को अधिकांश जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई थी.
10:56 December 29
अज्ञात युवक की लाश मिलने के बाद फैली सनसनी
बिलासपुर के ग्राम सिलपहरी में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शहर से लगे सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम सिलपहरी में सुबह सुबह ग्रामीणों ने युवक की लाश देखी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां लाश के आसपास खून बिखरा पड़ा है. पुलिस के मुताबिक लाश संदेह के दायरे में है. बहरहाल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की उसकी मौत हुई है या हत्या की गई है. फिलहाल युवक कौन है और कहां का रहने वाला है ये पता नहीं चल पाया है. पुलिस न अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
09:57 December 29
कोरोना पॉजिटिव निकले एएसपी शहर उमेश कश्यप
एडिशनल एसपी शहर उमेश कश्यप कोरोना पॉजिटिव निकले है. वह अपने घर में आइसोलेट है. पिछले दिनों चुनावी ड्यूटी के बाद से शर्दी, खासी, बुखार और कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे. उन्होंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था. वहीं मंगलवार शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. जबकि एएसपी पहले कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं. फिलहाल वे दवाई ले रहे हैं और होम आइसोलेट है. उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.
06:45 December 29
BIG BREAKING
देश समेत छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के बीच रायगढ़ में कोरोना विस्फोट हुआ है. रायगढ़ में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए है. 1,768 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था. जिसमें से 92 लोगों में कोरोना के लक्ष्ण मिले हैं.
TAGGED:
BIG BREAKING