Chattisgarh First Phase Nomination Last Day : पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन,जानिए किसके सामने कौन है दिग्गज ?
Chattisgarh First Phase Nomination Last Day : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का समय समाप्त हो चुका है. पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान 7 नवंबर को होगा.आईए जानते हैं,कांग्रेस और बीजेपी के किन दिग्गजों ने नामांकन फॉर्म दाखिल किया है.Chattisgarh Assembly Election 2023
रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का 20 अक्टूबर को आखिरी दिन था.नामांकन के आखिरी दिन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है.जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं.आपको बता दें कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होनी है. जिसमें बस्तर की 12 और दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर मतदान होगा. इन 20 सीटों पर कई दिग्गजों के बीच मुकाबला होगा.
कांग्रेस ने जारी की है दो सूची :पहले चरण के मतदान के लिए कांग्रेस ने दो सूची जारी की.पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ.जबकि दूसरी सूची में 53 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया.पहले चरण की बात करें तो बस्तर संभाग की सीटों में कोंटा से मंत्री कवासी लखमा, चित्रकोट से पीसीसी चीफ दीपक बैज, कोंडागांव से मंत्री मोहन मरकाम, दंतेवाड़ा से स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा और भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी को टिकट दिया. बस्तर में कांग्रेस ने 7 विधायकों को रिपीट किया है. वहीं दुर्ग संभाग की बात करें तो कवर्धा सीट से मंत्री मोहम्मद अकबर और राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को टिकट मिला है.सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा कर दिए हैं.
बीजेपी कर चुकी 86 नामों का एलान : वहीं बीजेपी की बात करें तो अब तक वो 86 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. बस्तर संभाग में बीजेपी ने नारायणपुर से केदार कश्यप, कोंडागांव से लता उसेंडी,बीजापुर से पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, अंतागढ़ से पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी, जगदलपुर से पूर्व महापौर किरण देव को पहली बार मैदान में उतारा है. दुर्ग संभाग की बात करें तो बड़े नामों में राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह को टिकट मिला है.बीजेपी के कवर्धा, मोहला मानपुर और राजनांदगांव जिले के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा कर दिया है.