रायपुर : राजधानी के क्लब पराइसो में नेशनल लेवल पर चेस का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत रविवार को हुआ जो 5 दिनों तक चलेगा. 19 दिसंबर को इसका समापन होगा. इस टूर्नामेंट की इनाम की राशि 2 लाख है. इसमें भाग लेने के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि यूएस और बांग्लादेश के भी खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हुए हैं.
दरअसल, छत्तीसगढ़ प्रदेश चेस और रायपुर चेस एसोसिएशन की ओर से ऑल इंडिया फिडे रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पूरे देशभर से आए हुए लोगों ने हिस्सा लिया है. आयोजन में अंडर-7 से लेकर सीनियर और मास्टर खिलाड़ी तक हिस्सा ले रहे हैं. इसमें देश और विदेश से करीबन 379 लोग हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से 250 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के ही हैं.