रायपुर: कांग्रेस में हार को लेकर हाहाकार जारी है. नेता प्रतिपक्ष का दर्द एक बार फिर फूट पड़ा और चरणदास महंत ने कहा कि हार का दर्द अभी भी ताजा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट दरअसल कांग्रेस नेताओ की बैठक ले रहे थे. बैठक में चरणदास महंत भी शामिल थे. बैठक में जब चरणदास महंत को मौका मिला तो उन्होने माइक पकड़ते ही कहा कि हार के चलते वो किसी से नजरें नहीं मिला पा रहे हैं. महंत ने कहा कि हार के चलते लोग एक दूसरे से बात करने से कतरा रहे हैं. कोई सीधे मुंह बात नहीं कर रहा है.
विधानसभा चुनाव में हार पर फिर फूटा चरणदास महंत का दर्द, पायलट ने कहा अब आगे की सोचिए
रायपुर में सचिन पायलट के सामने नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का दर्द फूट पड़ा. महंत ने मंच से कहा कि हार के चलते किसी को मुंह नहीं दिखा पा रहे, एक दूसरे से नजरें नहीं मिला पा रहे. हार का गम ऐसा कि हम अपनों से ही कटे कटे रह रहे हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 12, 2024, 10:54 PM IST
|Updated : Jan 13, 2024, 8:49 AM IST
पायलट ने किया माहौल को हल्का:माइक लेकर जैसे ही चरणदास महंत ने अपनी बात रखी वैसे ही बैठक में आये नेताओं के बीच सन्नाटा पसर गया. तभी माहौल की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत सचिन पायलट ने मंच संभाल लिया. पायलट ने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है. राजनीति में हार और जीत आती जाती रहती है. राजनीति में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए. आगे लोकसभा चुनाव है हमें रुकना नहीं आगे बढ़ना है.
हार से निराशा में है कांग्रेस:चरणदास महंत के बयान से ये साफ हो गया है कि हार के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेता निराश हैं. देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाला है. कुमारी शैलजा को प्रभारी पद से हटाकर सचिन पायलट को प्रदेश प्रभारी पार्टी आलाकमान ने बनाया है. पायलट ने दावा किया कि हम लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. पायलट ने जरूर माना कि मध्यप्रदेश के परिणाम तो ठीक हैं लेकिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ के परिणाम हमारी आशा के अनुरुप नहीं आए.