रायपुर:राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम स्थल में कलाकारों के लिए कपड़े बदलने की व्यवस्था तक नहीं थी. साथ ही कलाकारों के आराम करने के लिए भी कोई जगह नहीं दी गई थी.
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में दिखी अव्यवस्था, चेंजिंग रूम के लिए तरसते रहे कलाकार
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कलाकारों के लिए कपड़े बदलने की व्यवस्था तक नहीं की गई, जिससे कलाकारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की अव्यवस्था
कलाकारों ने बताया कि हमें नया रायपुर में रुकने के लिए स्थान दिया गया है, जो करीब 18 किलोमीटर दूर है. हम सुबह ही यहां आ जाते हैं और शाम को प्रस्तुति देने के बाद जाते हैं. वहीं बच्चों के साथ महिला-पुरुष को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादा उम्र की प्रतिभागियों के साथ उनकी बच्चे भी हैं, लेकिन दिनभर आयोजन स्थल पर रुकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.