छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में फिर पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे रेट

देश के कई हिस्सों में आज पेट्रोल- डीजल के दाम (Petrol diesel rate ) में बदलाव आये हैं. आज पेट्रोल-डीजल के दाम कितने बढ़े-घटे हैं देखिए.

petrol diesel
पेट्रोल-डीजल के कीमतों

By

Published : Oct 2, 2021, 7:17 AM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price ) में आज फिर बढ़े हैं. जहां एक ओर पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं, दूसरी ओर डीजल के भी भाव बढ़े है. लगातार देश के हर राज्य और जिलों में पिछले कई दिनों से पेट्रोल की कीमत में आग लगी हुई है. ऐसे में आम लोगों की परेशानियां हर दिन बढ़ती ही जा रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिन पेट्रोल की कीमत 99.82रुपए/लीटर थी, जो कि आज पेट्रोल बढ़कर 100.06 (+0.24) रुपए/लीटर हो गई है. इधर डीजल की बात की जाए तो बीते दिन इसकी कीमत 97.46 रुपए/लीटर थी, जो आज बढकर 97.79 (+0.33)रुपए/लीटर हो गई है. यानी कि लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है.

आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत...

राज्य/शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 102.14 (+0.25) 90.48 (+0.30)
मुंबई 108.15 (+0.24) 98.12 (+0.31)
कोलकाता 102.74 (+0.30) 93.54 (+0.31)
अमृतसर 103.91 (+0.24) 93.21 (+0.30)
आगरा 98.96 (+0.24) 90.61 (+0.30)
भोपाल 110.59 (+0.26) 99.37 (+0.32)
गुवाहाटी 97.99 (+0.26) 89.89 (+0.31)
पटना 104.91 (+0.30) 96.72 (+0.35)
रायपुर 100.06 (+0.24) 97.79 (+0.33)

एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, देखिए रेट

जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव...

शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
बीजापुर 105.36 (+0.26) 95.74 (+0.32)
दंतेवाड़ा 103.63 (+0.24) 101.33 (+0.32)
जगदलपुर 102.84 (+0.24) 100.55 (+0.32)
नारायणपुर 102.44 (+0.23) 100.15 (+0.32)
जशपुर 101.93 (+0.24) 99.65 (+0.32)
कांकेर 101.27 (+0.24) 98.99 (+0.32)
अंबिकापुर 101.18 (+0.24) 98.90 (+0.32)
कवर्धा 101.03 (+0.24) 98.74 (+0.32)
रायगढ़ 101.01 (+0.24 98.74 (+0.33)
सूरजपुर 101.01 (+0.24) 98.73 (+0.32)
राजनांदगांव 100.84 (+0.24) 98.55 (+0.32)
धमतरी 100.68 (+0.24) 98.40 (+0.33)
बिलासपुर 100.75 (+0.24) 98.47 (+0.32)
दुर्ग 100.38 (+0.24) 98.10 (+0.32)
महासमुंद 100.30 (+0.24) 98.02 (+0.32)
रायपुर 100.06 (+0.24) 97.79 (+0.33)

ABOUT THE AUTHOR

...view details