छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कोरोना ने बदली लोगों की जीवन शैली, सेहत को लेकर हो रहे जागरूक

कोरोना वायरस के संक्रिमण को देखते हुए जो लॉकडाउन किया गया था, उसका असर अब लोगों के जीवन में देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन का असर अब सामने आ रहा है.

Changes in lifestyle due to Corona
डॉ राकेश गुप्ता

By

Published : Jun 8, 2020, 5:28 PM IST

रायपुर:कोरोना संक्रमण के चलते एक ओर जहां लोगों में स्वास्थ्य की समस्या बढ़ी है, वहीं लोगों की जीवन शैली में भी बदलाव हुआ है. इस बीच लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. लोगों के स्वभाव में भी परिवर्तन आया है. साथ ही लोग अपनी सेहत का बेहतर ख्याल रख रहे हैं.

कोरोना काल में बदली जीवन शैली

कोरोना काल में लोगों के अंदर आए बदलाव पर छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के मेंबर डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की लाइफ स्टाइल में परिवर्तन आया है. डॉ राकेश ने कहा कि कोविड-19 को लेकर बहुत सारे गाइडलाइन जारी किए गए हैं, लेकिन इससे अलग हटकर हम बात करें तो सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों के अंदर जो परिवर्तन आया है वह स्वागत योग्य है.

बेमेतरा: कोरोना पॉजिटिव मरीज जुनवानी शिफ्ट, जांच के लिए रायपुर भेजे गए 11 सैंपल

परिवार को समय दे रहे लोग

दो से तीन महीने के इस लॉकडाउन ने लोगों के तौर तरीके को बदल दिये हैं. डॉ राकेश का कहना है कि लोगों की लाइफस्टाइल में अनुशासन नजर आ रहा है, अपनी सेहत को लेकर लोगों में गंभीरता देखी जा रही है. इतने लंबे समय से घर में रहने के कारण लोग अपने परिवार को भी समय देने लगे हैं. डॉ राकेश का कहना है कि ये सारे परिवर्तन ऐसे हैं जो हमें बहुत पहले ही पहचान लेने चाहिए थे.

भारतीय जीवन का हिस्सा बनेगा ये बदलाव

व्यक्तिगत सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर भी लोगों में जागरूकता आई है. ये सारे बदलाव स्वागत योग्य हैं. कोरोना महामारी के इस दौर में लोग अपनी जीवन शैली में सुधार कर रहे हैं. चाहे वो खानपान हो या एक्ससाइज करना हो, लोगों में इन सारी चीजों के प्रति अनुशासन देखने को मिल रहा है. जानकार मानते हैं कि लोगों के जीवन में आया ये बदलाव आने वाले दिनों में भारतीय जीवन का हिस्सा बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details