रायपुर:पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ी सर्जरी की गई है. इस बार तीन ADG के प्रभार बदले गए हैं, जिसमें हिमांशु गुप्ता को प्रशासन, एसआरपी कल्लूरी को ट्रेनिंग और जीपी सिंह को पुलिस एकेडमी का जिम्मा सौंपा गया है. इसके आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किए गए हैं. यह तीनों आईपीएस 1994 बैच के हैं. जो वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ थे.
बुधवार को पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में एडीजी हिमांशु गुप्ता को प्रशासन और पुलिस भरती और एडीजी शिवराम प्रसाद कल्लुरी को पुलिस ट्रेनिंग का दायित्व सौंपा गया है, जबकि एडीजी जीपी सिंह को राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक बनाया गया है.