छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल , 3 ADG के बदले प्रभार - छत्तीसगढ़ पुलिस की ताजा खबरें

छत्तीसगढ़ पुलिस में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है. इस बार तीन ADG के प्रभार बदले गए हैं, इसके लिए डीजीपी डीएम अवस्थी ने आदेश जारी कर दिए हैं.

Changed charges of 3 ADG
3 ADG के बदले प्रभार

By

Published : Jun 10, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 4:56 PM IST

रायपुर:पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ी सर्जरी की गई है. इस बार तीन ADG के प्रभार बदले गए हैं, जिसमें हिमांशु गुप्ता को प्रशासन, एसआरपी कल्लूरी को ट्रेनिंग और जीपी सिंह को पुलिस एकेडमी का जिम्मा सौंपा गया है. इसके आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किए गए हैं. यह तीनों आईपीएस 1994 बैच के हैं. जो वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ थे.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किए आदेश

बुधवार को पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में एडीजी हिमांशु गुप्ता को प्रशासन और पुलिस भरती और एडीजी शिवराम प्रसाद कल्लुरी को पुलिस ट्रेनिंग का दायित्व सौंपा गया है, जबकि एडीजी जीपी सिंह को राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक बनाया गया है.

इनके बदले प्रभार
इनके बदले प्रभार

पढ़ें:80 से ज्यादा अधिकारियों का हुआ तबादला, पढ़ें किसका-कहां हुआ ट्रांसफर

गृह विभाग की ओर से किए गए इस बदलाव में 94 बैच के तीनों आईपीएस अधिकारियों में खुफिया विभाग से हटने वाले हिमांशु गुप्ता को तुलनात्मक दुष्टि से ठीक-ठाक विभाग मिला है. जीपी सिंह की पुलिस अकादमी की पोस्टिंग जरूर चौकाती है. क्योंकि उन्हीं के 94 बैच के कल्लूरी एडीजी ट्रेनिंग होंगे और ट्रेनिंग के अंदर आने वाला पुलिस अकादमी के जीपी सिंह डायरेक्टर होंगे.

इनके बदले प्रभार
Last Updated : Jun 10, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details