रायपुर: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. उत्तरी बिहार में एक सिस्टम सक्रिय है जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिन तक मौसम में बदलाव बने रहने की संभावना है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश तो कही तेज हवाओं की आशंका भी जताई जा रही है.
छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश की संभावना, तेजी से गिरेगा पारा - छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव
छत्तीसगढ़ में 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में सोमवार और मंगलवार को गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.
![छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश की संभावना, तेजी से गिरेगा पारा weather alert](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5386791-thumbnail-3x2-alert.jpg)
15 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव होगा. उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इसमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा, अंबिकापुर, सूरजपुर, जशपुर और कोरिया शामिल है.
न्यूनतम तापमान में तेजी से होगी गिरावट
मौसम में अचानक आए बदलाव से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में ठंड में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार राजधानी में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम खुलने के बाद न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट होगी. मौसम में अचानक आए बदलाव से कई तरह की मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका है.