रायपुर:राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. रायपुर सहित पूरे प्रदेश में फिर एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
मौसम विभाग का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि - raipur news
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक बार फिर बेमौसम बरिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
ओलावृष्टि के साथ बारिश की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बलरामपुर और उससे लगे उत्तरी भाग में एक दो स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी. इसके साथ-साथ सरगुजा और बिलासपुर संभाग सहित कवर्धा, बेमेतरा में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.