छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए चंदूलाल साहू - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने चंदूलाल साहू

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है. इस समिति में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश और गुजरात से अन्य पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए है. समिति में छत्तीसगढ़ से एकमात्र नेता चंदूलाल साहू को समिति में जगह मिली है. उन्हें बीजेपी अन्य पिछड़ा वर्ग का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

बीजेपी नेता चंदूलाल साहू, BJP leader Chandulal Sahu
बीजेपी नेता चंदूलाल साहू

By

Published : Apr 23, 2021, 6:40 PM IST

रायपुरः भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग की राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा शुक्रवार को की गई है. जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही कुल 7 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 6 मंत्री के नाम भी घोषित किए गए हैं. चंदूलाल साहू वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं.

छत्तीसगढ़ से चंदूलाल साहू को मिली जगह

इस समिति में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश और गुजरात से उपाध्यक्ष बनाए गए है. छत्तीसगढ़ से एकमात्र नेता चंदूलाल साहू को समिति में जगह मिली है. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक नए लोगों को शामिल कर रही है. जिसके तहत बड़े पैमाने पर देशभर में नेताओं की जिम्मेदारी तय की जा रही है.

कोरोना संकट के मद्देनजर बीजेपी विधायक विधानसभा क्षेत्र में देंगे 25 लाख रुपये की सहायता राशि

जेपी नड्डा रह चुके हैं छत्तीसगढ़ के प्रभारी

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद छत्तीसगढ़ के प्रभारी रह चुके हैं. अब वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे छत्तीसगढ़ के तमाम नेताओं को सीधे तौर पर जानते हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर अलग अलग समितियों में एडजस्ट भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details