रायपुर: बूढ़ातालाब धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज विवाद को लेकर न सिर्फ अपना विरोध जताया बल्कि सीएम का पुतला भी फूंका. पुतला दहन के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस से भी झूमाझटकी हुई.
भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भूपेश सरकार द्वारा चंदूलाल चंद्राकर निजी कॉलेज को सरकारी खर्च पर खरीद कर अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है.