छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप, जमी चंद्रभागा नदी

हिमाचल में शीतलहर के चलते नदी-नाले जमने लगे हैं. लाहौल-स्पीति में चंद्रभागा नदी जमने लगी है. वहीं, केंलांग में पारा-10 डिग्री लुढ़क गया है.

chandrabhaga-river-frozen
जमी चंद्रभागा नदी

By

Published : Dec 19, 2020, 10:19 PM IST

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने और धूप खिलने के बाद भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आलम ये है कि कई स्थानों पर नदी-नाले जम गए हैं. लाहौल में अधिकतम तापमान माइनस चार डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.

जमी चंद्रभागा नदी

सूबे में लाहौल स्पीति में हाल सबसे ज्यादा खराब हैं. यहां कई स्थानों पर न्यूनतम पारा माइनस दस डिग्री तक लुढ़क गया है. ऐसे में अब चंद्र भागा नदी कई स्थानों पर जम गई है. खंजर, शकटों और उरगोस में तो हालात और भी खराब हैं. कई जगह नदी-नाले और झीलें जम चुकी हैं. सलपट पुल के पास नदी जम चुकी है. पानी में बर्फ की सिल्लियां देखी जा सकती हैं. इसके अलावा लाहौल में कई छोटे-बड़े नाले और झरने जमने लगे हैं.

मौसम विभाग ने हिमाचल में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. शनिवार को प्रदेश के सभी स्थानों पर धूप खिली रही, लेकिन न्यूनतम पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बर्फ पिघलने से काफी ठंड बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details