रायपुर:दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव बना है. इससे 'एम्फान' की रफ्तार और तेज होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में दबाव बनने के कारण समुद्री चक्रवात 'एम्फन' तेजी से उत्तर दिशा की ओर जा सकता है.
'एम्फन' चक्रवात का असर आंध्रप्रदेश, ओडिशा, प.बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बांग्लादेश में देखने को मिल सकता है. इन राज्यों में चक्रवात का खासा असर हो सकता है. छत्तीसगढ़ में भी इस चक्रवात का असर 17 और 18 मई को देखने को मिल सकता है. प्रदेश में भी इस चक्रवात के आने की संभावना है.
फसलों को नुकसान
प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ चक्रवात अपना असर दिखा सकता है. पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में लगातार हो रही बारिश से मौसम तो सुहाना बना हुआ है. लेकिन बेमौसम हो रही इस बारिश से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.
पढ़ें:बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, खेतों में खड़ी पकी फसल के खराब होने की आशंका
तापमान में गिरावट
चक्रवात की वजह से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया है. आंधी के कारण पेड़ भी सड़कों पर गिर गए हैं. कई ऐसे जिले हैं जहां तेज आंधी-तूफान के साथ ओले भी गिरे हैं. इससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं शनिवार की रात हुई बारिश से राजधानी का मौसम भी बदल गया है. तेज हवाओं के साथ शनिवार को शहर में बारिश भी हुई. साथ ही राजधानी के तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.