रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के बाद से ही मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की बात रह रहकर उभरकर सामने आ जाती है. मुख्यमंत्री बघेल ने इस पर कभी खुलकर बात नहीं की है. सिंहदेव ने कभी भी खुलकर इसका विरोध नहीं किया है. उनकी लाइन साफ रही है कि उन्हें जब जो भूमिका सौंपी जाएगी, वे उसे निभाएंगे.
आखिर कांग्रेस के विधायक क्यों लगाने लगे दिल्ली की दौड़ ?
शुक्रवार को दिल्ली जा सकते हैं भूपेश
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल कल फिर दिल्ली जा सकते हैं. टीएस सिंहदेव फिलहाल वहां बने हुए हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं से पार्टी आलाकमान एक दौर की बातचीत और कर सकता है. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल जब राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद जहां पुनिया समेत तमाम नेताओं ने कहा कि ढाई साल वाला कोई फॉर्मूला नहीं है. फिलहाल छत्तीसगढ़ के विकास और सरकार के कामकाज पर चर्चा की गई. रायपुर पहुंचने पर भूपेश बघेल समर्थकों के हुजूम के बीच कहते हैं, कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जब तक चाहेंगे वे मुख्यमंत्री बने रहेंगे. ढाई-ढाई साल की बात करने वालों को सफलता नहीं मिलेगी.