रायपुर: पिछले 4 दिनों के दौरान प्रदेश में गर्मी की तपिश से थोड़ी राहत मिली है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में लगभग 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री से 38 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया है. शुक्रवार को सर्वाधिक तापमान प्रदेश के दुर्ग में 38.2 डिग्री दर्ज किया गया वही रायपुर में 37.5 डिग्री दर्ज किया गया. 4 दिन पहले राजधानी में लगभग 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. प्रदेश में नमी युक्त हवाओं का आगमन लगातार जारी है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि पिछले 4 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में लगभग 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. एक द्रोणिका की अनियमित गति विदर्भ से तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में नमी युक्त हवाओं का आगमन हो रहा है. इन दोनों के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने ओलावृष्टि होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. आज प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.