रायपुर:नवरात्र शुरू होते ही बाजारों की रौनक देखने को मिल रही है. हर सेक्टर के व्यापारियों का कहना है कि इस सीजन अच्छा व्यापार होने की उम्मीद नजर आ रही है.
नवरात्र में सज रहे बाजार, व्यापारियों को कैश फ्लो बढ़ने की उम्मीद इस साल त्योहार के सीजन में गणेश चतुर्थी से लेकर नवरात्र तक अच्छा बाजार देखने को मिल रहा है. नवरात्र से लेकर दिवाली तक बजार और भी बढ़ जाएगा.
त्योहारों में बढ़ेगा कैश फ्लो का मूवमेंट
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा का कहना है, 'नवरात्र और दिवाली के दौरान बाजार उठने के आसार दिख रहे हैं, जिस तरीके से बाजार चल रहा है, उससे आगामी दिनों में बाजार में तेजी आएगी, वर्तमान में एक समस्या जरूर है कि कैश फ्लो कम है. त्योहार के मद्देनजर लोग खरीदारी करते हैं, तो कैश फ्लो का मूवमेंट बढ़ेगा'.
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरखचंद मालू ने बताया
'पितृपक्ष के शुरुआती दौर पर सोने के दाम बढ़े हुए थे. बाद में जैसे-जैसे सोने के दाम कम होते गए. वैसे-वैसे व्यापार भी बढ़ता गया, वहीं त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है, नवरात्र, दिवाली और उसके बाद शादी का सीजन है. वहीं यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दौरान व्यापार अच्छा होगा'.
पढ़ें- इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनकर तैयार, लेकिन पूरी नहीं हुई दूधाधारी मठ की शर्तें
छत्तीसगढ़ का ग्रो करता ऑटोमोबाइल सेक्टर
छत्तीसगढ़ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष सिंघानिया ने बताया कि 'नवरात्र के सीजन पर सबसे बड़ा बदलाव ऑटोमोबाइल सेक्टर में आ रहा है. हमारे शो-रूम में लोग चलकर आ रहे हैं और टेलीफोन के जरिए जानकारी भी ले रहे हैं. वहीं यह लग रहा है कि इस सीजन में लोगों का गाड़ियां खरीदने की ओर रुझान बढ़ा है. आने वाले सीजन में रिटेल सेक्टर में 20% ग्रोथ ऑटोमोबाइल सेक्टर देगा'.