रायपुर:राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में आज फिर एक बार मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा कोस्ट में प्रतिचक्रवात बनने और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आने के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में ओले गिरने के आसार, मौसम विभाग ने दी जानकारी - उत्तरी छत्तीसगढ़ का इलाका सरगुजा
ओडिशा कोस्ट में प्रतिचक्रवात बनने से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओले गिरने के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा, बलरामपुर समेत कई जिलों में ओले गिर सकते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ का इलाका सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर और जशपुर के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ही ओले गिरने के भी आसार है.
इन जिलो में बन सकती है कोहरे की स्थिति!
बता दें, राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री बढ़ा हुआ है. आज रायपुर में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक जाने की संभावना है. आज प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 11 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम साफ होने के बाद कल कोहरे की स्थिति भी देखने को मिल सकती है, जिसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. प्रदेश में ठंड का असर भी देखने को मिलेगा.