छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Weather: अगले तीन दिन रहें सावधान, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और बारिश से बढ़ेगी मुश्किल - बिजली गिरने की संभावना

छत्तीसगढ़ में मौसम वि‌भाग ने तीन दिन तक प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी तूफान चलने की संभावना जताई है. 2 दिन तक कई जिलों में भी तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

rain in Chhattisgarh
आंधी तूफान चलने की संभावना

By

Published : May 30, 2023, 11:19 PM IST

रायपुर:मौसम विभाग ने गरियाबंद में बिजली और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, सुकमा में हवा चलने और बिजली चमकने के साथ तूफान की भी संभावना है. कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है. तेज हवाएं, तेज धूप से राहत देंगी. हालांकि अधिकतम तापमान में 24 घंटे में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है.

"एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश तक विस्तारित हैं, जो कि समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. दूसरा द्रोणिका दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक बना हुआ है, जो की समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवात तेलंगाना और उसके आसपास बना हुआ है, जो समुद्र तल से लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इसके साथ ही देश के एक-दो स्थानों पर बादल गरजने आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से अंधड़ भी चल सकती है." - संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक

Chhattisgarh Weather Update: चक्रीय चक्रवात से हल्की बारिश और चलेगी आंधी, नौतपा में मिलेगी राहत
Chhattisgarh Weather Update: नौतपा के तीसरे दिन बारिश और आंधी का अलर्ट
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भी आंधी चलने की चेतावनी

अगले दो दिनों में इन जिलों में बदलेगा मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद कोंडागांव, बस्तर , दंतेवाड़ा सुकमा , बीजापुर, नारायणपुर जैसे जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना है. 31 मई बुधवार को राजनांदगांव, रायपुर , दुर्ग, महासमुंद , गरियाबंद, धमतरी कांकेर , कोंडागांव, बस्तर में तेज हवाएं चलेंगी. 1 जून गुरुवार के दिन महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी जैसे जिलों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details