छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश की संभावना

रायपुर में गुरुवार को हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है. जिले में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है.

chance-of-rain-in-many-districts-of-chhattisgarh-today
बारिश की संभावना

By

Published : Aug 6, 2021, 9:55 AM IST

रायपुर :जिले में गुरुवार की शाम 1 घंटे हुए झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बारिश के बाद से ही तापमान में भी गिरावट देखी गई है. गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे. शाम तक हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने बताया कि रायपुर में गुरुवार को 8.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

गुरुवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 31, माना में 30.4, बिलासपुर में 30.5, पेंड्रा रोड में 29.5, अंबिकापुर में 29.2, जगदलपुर में 30.4, दुर्ग में 31.2 और राजनांदगांव में 28.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के अनेक स्थानों का हल्की से मध्यम वर्षा होने संभावना है. इस दौरान प्रदेश की अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र मध्य मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल निम्न दाब के केंद्र वाराणसी, गया, बंकुरा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है जिसका विस्तार 5.8 किलोमीटर तक है.

कोरोना थमने के बाद रायपुर में पैर पसारने लगा डेंगू-मलेरिया, रोकथाम के लिए नगर निगम फेल साबित

राज्य में 592.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज

राज्य के कई जिलों में 1 जून से 5 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 899.9 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 423.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. सरगुजा में 496.3 मिमी, सूरजपुर में 705.9 मिमी, बलरामपुर में 660.5 मिमी, जशपुर में 620.7 मिमी, कोरिया में 590.2 मिमी, रायपुर में 512.7 मिमी, बलौदाबाजार में 623.1 मिमी, गरियाबंद में 531.9 मिमी, महासमुंद में 506.8 मिमी, धमतरी में 495 मिमी, बिलासपुर में 652.8 मिमी, मुंगेली में 606.9 मिमी, रायगढ़ में 531.1 मिमी, जांजगीर चांपा में 635.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 660.7 मिमी, दुर्ग में 522.7 मिमी, कबीरधाम में 495.9 मिमी, राजनांदगांव में 445.3 मिमी, बेमेतरा में 720.6 मिमी, बस्तर में 476.9 मिमी, कोण्डागांव में 569.1 मिमी, कांकेर में 497 मिमी, नारायणपुर में 698.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 527.9 मिमी, सुकमा में 869.7 और बीजापुर में 638.3मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details