रायपुर :जिले में गुरुवार की शाम 1 घंटे हुए झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बारिश के बाद से ही तापमान में भी गिरावट देखी गई है. गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे. शाम तक हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने बताया कि रायपुर में गुरुवार को 8.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
गुरुवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 31, माना में 30.4, बिलासपुर में 30.5, पेंड्रा रोड में 29.5, अंबिकापुर में 29.2, जगदलपुर में 30.4, दुर्ग में 31.2 और राजनांदगांव में 28.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के अनेक स्थानों का हल्की से मध्यम वर्षा होने संभावना है. इस दौरान प्रदेश की अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र मध्य मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल निम्न दाब के केंद्र वाराणसी, गया, बंकुरा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है जिसका विस्तार 5.8 किलोमीटर तक है.