रायपुर: राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में 10 दिनों से मौसम एक जैसा है. जिसके कारण ठंड गायब हो गई है. कल के मौसम में गर्मी का एहसास हुआ. रविवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहे और देर रात रायपुर के कुछ इलाकों में झमाझम और तेज बारिश हुई. सोमवार की सुबह रायपुर में बादल छाए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है. जिसके कारण फिर एक बार हल्की ठंड का एहसास होने लगा है.
बंगाल की खाड़ी से नमी का आना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी आ रही है. जिसके कारण प्रदेश के दक्षिणी भाग में सोमवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन (Change in Minimum Temperature) होने की संभावना नहीं है. सरगुजा संभाग के जिलों में तापमान में गिरावट का ट्रेंड रहने की संभावना है. मौसम विभाग में 23 नवंबर मंगलवार से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की भी संभावना जताई है.