छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश में 'अम्फान' का असर, गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान की वजह से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव हुआ है. मौसम विभाग ने चक्रवात की वजह से प्रदेश में गरज-चमक से साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

Chance of rain in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

By

Published : May 18, 2020, 8:32 PM IST

Updated : May 19, 2020, 10:12 AM IST

रायपुर:बंगाल की खाड़ी में बने 'अम्फान' चक्रवात का असर सोमवार को भी प्रदेश में देखने को मिल सकता है. चक्रवात तूफान 'अम्फान' मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिण भाग में स्थित है. ये धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. ये चक्रवात अब और तेजी से बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिक इस तूफान के और ताकतवर होने की संभावना जता रहे हैं. इसके बाद इस चक्रवात के उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने के बाद मुड़ने की संभावना है.

बारिश की संभावना

जानकारों की मानें तो 'अम्फान' के उत्तर-पूर्व दिशा में जाते हुए बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच हटिया के पास 20 मई को दोपहर या शाम को टकराने की संभावना है. टकराते समय ये चक्रवाती तूफान पहले से और भी भयंकर हो सकता है.

गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

'अम्फान' के प्रभाव से सोमवार को छत्तीसगढ़ के दक्षिण और मध्य क्षेत्र के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने, बादल गरजने और तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ से धीरे-धीरे मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर यह घटना होने की संभावना बनी हुई है.

पढ़ें: 'अम्फान'का असर, प्रदेश में तेज हवाओं से साथ बारिश की संभावना

मौसम में हुआ बदलाव

बता दें कि 'अम्फान' का असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी में बना ये चक्रवाती तूफान 'अम्फान' दिन पर दिन ताकतवर होता जा रहा है. मौसम विभाग लगातार इस तूफान के और प्रबल होने की संभावना जता रहा है. 'अम्फान' की वजह से प्रदेश के मौसम में भी पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है.

Last Updated : May 19, 2020, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details