रायपुर: राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में ठंड की शुरुआत (Cold Start) हो चुकी है. अब ठंड धीरे-धीरे प्रदेश में बढ़ रही है. दीपावली के बाद ठंड और भी बढ़ेगी. राजधानी समेत प्रदेश में गर्मी और उमस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आने के कारण बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में शुष्क हवाओं का दौर जारी, धीरे-धीरे ठंड की ओर बढ़ रहा प्रदेश
एक दो जिलों में बारिश
मौसम विभाग (Meteorologist department) के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि सोमवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से नमी युक्त हवा आने के कारण बस्तर संभाग और इससे लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के दूसरे भागों में मौसम शुष्क रहने की भी संभावना है.