छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी सहित प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में आज मौसम साफ है. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

By

Published : Aug 24, 2020, 12:26 PM IST

chance of rain in raipur
बारिश की संभावना

रायपुर: प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही बारिश से अब कुछ राहत मिली है. राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश अब थम गई है. सुबह से ही राजधानी में तेज धूप निकली हुई है, जिसके कारण फिर से उमस और गर्मी बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने शाम को राजधानी में हल्की गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

राजधानी में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन रविवार को मौसम साफ रहा. पिछले सप्ताह राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश के साथ ही भारी बारिश भी देखने को मिली थी. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था.

छत्तीसगढ़ में बारिश

  • कोरबा में भारी बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिर गई.
  • कोरबा में भारी बारिश के कारण डिगापुर नाला उफान पर है.
  • जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया है. मलबे के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हो गई है.
  • सुकमा में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. बारिश के कारण गांव में पानी भर गया है, जिसके बाद लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है.
  • बीजापुर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.
  • मुंगेली में बाढ़ ने मचाई तबाही, दर्जनों गांव जलमग्न.
  • कवर्धा में बारिश से टापू बने कई गांव.

छत्तीसगढ़ का तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 31°C 25°C
बिलासपुर 31°C 24°C
दुर्ग 31°C 24°C
अंबिकापुर 28°C 23°C
कोरबा 28°C 23°C
बस्तर 29°C 23°C
रायगढ़ 29°C 25°C
बलौदाबाजार 31°C 25°C
राजनांदगांव 31°C 24°C
जशपुर 27°C 22°C
धमतरी 31°C 24°C
महासमुंद 31°C 25°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details