छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और बिजली भी गिर सकती है.

raipur meteorological department
रायपुर मौसम विभाग

By

Published : Jul 13, 2020, 10:29 AM IST

रायपुर: आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. मध्य छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. रविवार की शाम राजधानी में बारिश होने से गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली लेकिन आज सुबह बारिश बंद होने से मौसम फिर से साफ होने लगा है.

आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

पढ़ें:जांजगीर-चांपा: लगातार हो रही बारिश से किसान खुश, धान की अच्छी फसल होने की उम्मीद

रविवार को हुई थी झमाझम बारिश

रविवार को रायपुर में हुई थी झमाझम बारिश

राजधानी में 21 से 23 जून तक झमाझम बारिश होने के बाद गर्मी और उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा था. लेकिन रविवार की शाम झमाझम बारिश होने के बाद कुछ हद तक लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली. लेकिन आज सुबह से बारिश बंद होने के साथ ही मौसम खुलने लगा है. जिसके कारण फिर से एक बार लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:SPECIAL: चांद पर पहुंचने का दावा, लेकिन 7 दशक में पखांजूर तक नहीं पहुंच पाई सरकार


आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी बिहार और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर और 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश के अनेक स्थानों पर आज हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details