रायपुर: प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह उमस और गर्मी भी बढ़ गई है. जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है. उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. मौसम विभाग ने आज कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा तेलंगाना और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके साथ ही एक पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 15 डिग्री उत्तर में 3.6 किलोमीटर से 5.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका बरेली वाराणसी हजारीबाग मालदा और पूर्व की ओर बांग्लादेश, असम, मेघालय होते हुए नागालैंड तक स्थित है.
पढ़ें: प्रदेश के एक-दो स्थानों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना