रायपुर: गुरुवार को प्रदेश के कुछ जगहों में हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. कुछ जगहों में आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की भी चेतावनी जारी की गई है.
प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका की तेज गति झारखंड से अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इस सिस्टम के कारण गुरुवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में होने या गरज चमक के साथ आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन तापमान में वृद्धि का ट्रेंड देखने को मिलेगा.गुरुवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है.
Chhattisgarh weather today: गुरुवार को छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश, कई जगहों पर चलेगी आंधी - हल्की बारिश और गरज चमक
छत्तीसगढ़ में आज कई जगहों पर हल्की बारिश होहोने के साथ ही गरज चमक के छीटें भी पड़े हैं. मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में आने वाले एक हफ्ते में हल्की बारिश और गरज चमक की बात कही थी. राजधानी में बुधवार को दोपहर गरज चमक के साथ हल्की बूंदा बांदी देखने को मिली थी. गुरुवार की सुबह राजधानी में हल्की धूप और बादल भी छाए हुए हैं.
![Chhattisgarh weather today: गुरुवार को छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश, कई जगहों पर चलेगी आंधी Chhattisgarh weather today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18181499-thumbnail-16x9-img.jpg)
यह भी पढ़ें: Gadh Kalewa Raipur: गढ़ कलेवा में गर्मियों में मिल रहा मड़िया पेज और बेल शरबत
प्रदेश के शहरों का तापमान:बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.