छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज चमक की संभावना

रायपुर समेत छ्त्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में शुष्क हवा चलने के कारण ठंडा अब धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. 12 नवंबर को बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

chhattisgarh weather cold bastar division
गरज चमक की संभावना

By

Published : Nov 11, 2021, 9:08 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में शुष्क हवा चलने की वजह से बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक ठंड महसूस की गई. गुरुवार की सुबह भी हल्के बादल छाए रहने के साथ ही शुष्क हवा चल रही है. जिसके कारण ठंड का एहसास हो रहा है. राजधानी समेत छ्त्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में शुष्क हवा चलने के कारण ठंडा अब धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. 12 नवंबर को बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड- मौसम विभाग

मौसम विभाग (Weather Department) के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि छत्तीसगढ़ में शुष्क हवा चलने के कारण गुरुवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. गुरुवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा (wind direction in south chhattisgarh) दक्षिण पूर्व में होने की संभावना है. जिसके कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना बनी हुई है. 12 नवंबर शुक्रवार को बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

प्रमुख शहरों का तापमान

बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.7 और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 28.6 और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.3 और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.4 और न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details