रायपुरः राजधानी रायपुर(Raipur) में शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी (Hot summer) रही. शनिवार की सुबह राजधानी में हल्के काले बादल छाए (Light dark clouds) हुए दिखे. थोड़ी गरज चमक भी देखने को मिल रही है.जिसके कारण थोड़ी ठंडक वाली मौसम यहां बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग (Weather department) ने बताया कि 5 अक्टूबर को राजस्थान में एक चक्रवात (cyclone) बनने की वजह से फिर से एक बार बारिश (Rain) प्रदेश में देखने को मिलेगी . ऐसे में मानसून (Monsoon) की विदाई फिलहाल संभव दिखाई नहीं दे रही है.
गरज-चमक के साथ गिर सकती है आकाशीय बिजली जानिए आज कैसा रहेगा आपके इलाके में मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा
इधर, मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (HP Chandra ) ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बिहार के आसपास स्थित है. साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है, लेकिन न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
आज जिलों के तापमान
1 अक्टूबर को रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज की गई. पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज की गई. वहीं, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया, दुर्ग में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और राजनादगांव में अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया.