रायपुर : आम बजट से जहां कुछ व्यापारियों में नाराजगी है, तो वहीं छत्तीसगढ़ के चैंबर ऑफ कामर्स ने जमकर तारीफ की है. संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि पहली बार बजट में डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओवर वाले व्यापारियों के लिए पेंशन की घोषणा की गई है, जो खुशी की बात है.
आम बजट से छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स में है रौनक, कहा- मिलेगा पेंशन लाभ - budget 2019 india income tax slab
इस बजट से छत्तीसगढ़ का चैंबर्स ऑफ कॉमर्स काफी खुश है. डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओवर वाले व्यापारियों के लिए पेंशन की घोषणा की गई है
छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स
छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा का कहना है कि डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओवर वाले व्यापारियों के लिए खुशी की बात है. इसके लिए हम लम्बे समय से प्रयास कर रहे थे. इससे व्यापारियों को सीधे-सीधे फायदा मिलेगा. अब तक के बजट में कभी ऐसी घोषणा नहीं हुई थी.
उनका कहना है कि हमारे लिए ये बड़ी उपलब्धि है क्योंकि अब तक लगभग सभी वर्ग को पेंशन दिया जाता था, लेकिन हमें पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था. इस घोषणा से तीन हजार लोगों को लाभ मिलेगा.