रायपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की तारीख टल गई है, लेकिन चुनाव की तैयारी अभी भी पूरे जोर-शोर से चल रही है. व्यापारी एकता पैनल की ओर से चैंबर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल होंगे. वहीं जय व्यापार पैनल से अमर पंजवानी का नाम अब तक फाइनल हुआ है. महामंत्री के लिए अजय भसीन का नाम फाइनल किया गया है.
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव की बढ़ी तारीख इसके आलावा कोषाध्यक्ष के लिए उत्तम गोलछा का नाम फाइनल किया गया है. हालांकि अभी पूरे प्रत्याशियों के नाम तय नहीं किए गए हैं, लेकिन जल्द ही कई नामों की घोषणा की जा सकती है. पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि दिसंबर महीने के अंत और जनवरी के शुरू में ही चुनाव समाप्त हो जाएंगे, जो की हर साल होता था. लेकिन कोरोना वायरस ने रफ्तार रोक दिया है. इस कारण चुनाव कुछ दिन के लिए टाल दिए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत तक चुनाव होंगे.
पढ़ें :गृह मंत्रालय ने कोरोना संबंधी गाइडलाइन जारी की, राज्यों में सख्त अनुपालन के निर्देश
कई दिग्गज उम्मीदवार ठोक रहे हैं ताल
फिलहाल दोनों ही पैनल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. व्यापार पैनल की ओर से विक्रम सिंहदेव ने कहा कि, 'हमने लंबे समय तक व्यापारियों के पक्ष में काम किया है और हम आगे भी काम करते रहेंगे. साथ ही काफी प्रत्याशी मैदान में लगातार काम कर रहें हैं, हमारी ही जीत निश्चित मानी जा रही है. हमारे जितने भी उम्मीदवार हैं वह बेहद ही प्रचलित हैं और उन्होंने लगातार व्यापारियों के हित में काम किया है'.
'सोच समझ कर उतारेंगे प्रत्याशी'
वहीं व्यापारी एकता पैनल की ओर से चंदर वधानी ने कहा कि, 'भले ही कोविड-19 चुनाव की अवधि टल गई हो लेकिन जल्द ही चुनाव होंगे. हमारे प्रत्याशी तैयार हैं. हमने अभी एक नाम की घोषणा की है, लेकिन अन्य प्रत्याशियों को भी हम सोच समझकर मैदान में उतारेंगे'. जल्द ही चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव होने वाले थे लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव टाल दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी के अंत तक यह चुनाव संपन्न होंगे.