छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL : दोहरी मार, कोरोना के साथ अब मौसमी बीमारियों से निपटने की चुनौती

कोरोना की मार झेल रहे डॉक्टरों के सामने अब मौसमी बीमारियों से निपटने की चुनौती भी है. मानसून के साथ मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है.

challenge to face Corona with seasonal diseases
मौसमी बीमारियों से निपटने की चुनौती

By

Published : Jun 27, 2020, 11:10 PM IST

रायपुर:कोरोना के साथ अब छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. कोरोना की मार झेल रहे डॉक्टरों के सामने अब मौसमी बीमारियों से निपटने की चुनौती भी है. मानसून के साथ मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है, अभी कुछ दिन पहले ही प्रदेश में बड़ी संख्या में पीलिया के मरीज मिले थे, अब मलेरिया, हैजा जैसी बीमारियों ने भी तेजी से पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि रायपुर जिला अस्पताल के अधीक्षक रविकांत तिवारी के मुताबिक डॉक्टरों की टीम कोविड-19 के साथ मौसमी बीमारियों को मात देने के लिए तैयार हैं.

कोरोना के साथ-साथ मौसमी बीमारियों से निपटने की चुनौती

रायपुर जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. रवि तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लोग सफाई का खास ध्यान रख रहे हैं. बहरहाल, अस्पताल की तैयारी भी पूरी है. क्योंकि कोवीड-19 से लड़ने के लिए सरकार ने लगातार स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को अच्छा किया है. ऐसे में इस बार हमारी तैयारी ज्यादा अच्छी है.

जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इस समय पीलिया, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में लोगों को साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए और बाहर के खाने से बचना चाहिए.

पढ़ें-रायपुर: AIIMS में OPD की सुविधा शुरू, इलाज से पहले कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

डाइटिशियन सारिका श्रीवास्तव की सलाह

इन बीमारियों से कैसा निपटा जाए इस विषय में ETV भारत ने डाइटिशियन सारिका श्रीवास्तव से भी बात की, जिसपर उन्होंने काढ़ा लेने के साथ कई सलाह लोगों को दी है, उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचने के लिए दिन में दो से तीन बार गुनगुना पानी भी पीना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details