रायपुर :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही ( challenge for the police became a thief in Raipur) है. शातिर चोर हर रोज किसी न किसी घरों या दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. इस बार चोरों ने एक स्टील फैक्ट्री के ऑफिसर के घर धावा बोला है. चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे, उसके बाद अलमारी को काटकर सोने चांदी के जेवर लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. चोरी की गई ज्वेलरी की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. साथ ही एंटी क्राईम एंड साइबर यूनिट की भी मदद ले रही (Raipur Anti Crime and Cyber Unit) है.
रायपुर में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती
रायपुर में चोरों के अच्छे दिन आ गए हैं. क्योंकि बड़े ही आसानी से चोर वारदात को अंजाम देने के बाद रफू-चक्कर हो रहे हैं.लेकिन पुलिस लकीर पर लाठी पीटती दिख रही (challenge for the police became a thief in Raipur) है.
रायपुर में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती
ये भी पढ़ें-रायपुर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा
अब तक कितनी चोरियां :राजधानी में सुस्त पुलिसिंग के चलते जनवरी से मई तक 841 चोरी के मामले दर्ज हुए (Thieves taking advantage of sluggish policing in Raipur) हैं. पुलिस कार्रवाई की तो बात कर रही है, लेकिन ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली है. दूसरी ओर शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग खौफजदा हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कब इन चोरों को गिरफ्तार कर पायेगी.