छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में टोटल लॉकडाउन के दौरान 672 लोगों पर हुई चालानी कार्रवाई - रायपुर में चलानी कार्रवाई

राजधानी रायपुर में 72 घंटे के टोटल लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 672 लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की है, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के साथ ही बिना मास्क के सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे थे.

action against 672 people
672 लोगों पर की चालानी कार्रवाई

By

Published : Apr 20, 2020, 8:19 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. इसके साथ ही राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. पूरे जिले में हर चौक-चौराहों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. जिले में 72 घंटे के टोटल लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 672 लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की है, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के साथ ही बिना मास्क के सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे थे.

ट्रैफिक विभाग की सख्ती

जिले में टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने 672 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. इस कार्यवाही में रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वाले पर प्रति वाहन पर 119 रुपये फाइन किया गया. तीन सवारी गाड़ी चलाने वाले प्रति वाहन चालकों पर 200 रुपये फाइन किया गया है. बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले प्रत्येक वाहन चालकों से 500 रुपये फाइन लिया गया और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले प्रति वाहन चालकों पर एक हजार रुपये का फाइन लिया गया है.

राजधानी में कर्फ्यू जैसे हालात

बता दें कि राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए 4 दिनों का टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया था, जहां कर्फ्यू जैसे हालात थे. वहीं आवश्यक चीजों की सुविधा को इससे अलग रखा गया था. इसके साथ ही अभी जिले में सामान्य लॉकडाउन जारी है और लगातार नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details